चकमार्ग व नाली को किया अवैध रूप से कब्जा पीड़ित ने लगाया आरोप

0
342

अंबेडकरनगर

ब्लॉक भियांव के अंतर्गत ग्राम नसीरपुर निवासी राज कुमार ने आरोप लगाते हुए बताया कि नाली व चक मार्ग गांव के ही अमित कुमार पुत्र दया राम द्वारा जोत लिया गया है। जिस कारण से सिंचाई एवं आना-जाना पूर्ण रूप से बाधित हो गया है । उक्त नंबरों को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए तहसील का चक्कर लगा रहा हूं। जिस के क्रम में एसडीएम जलालपुर ने 17 दिसंबर 2022 को संपूर्ण समाधान दिवस में आदेश दिए हैं संबंधित विभाग को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करें। जिसके फल स्वरूप क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा आख्या प्रस्तुत किया है की चक मार्ग मौके पर खाली है। अतिक्रमण नहीं है जबकि चक मार्ग की जुताई कर गेहूं बोया गया है।

In