जिलाधिकारी महोदय से 5वी बार मिली पीड़िता नही हो सका निस्तारण पीड़िता ने सुनाई अपनी व्यथा

0
158

अम्बेडकर नगर/आज तहसील दिवस के मौके पर सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील जलालपुर में जिलाधिकारी सैमुअल पाल यन की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी की मौजूदगी में किया गया। जिला अधिकारी महोदय ने जनता द्वारा दिये गये शिकायती पत्र को उससे सम्बन्धित अधिकारी को पास बुलाकर स्पष्ट व कड़े शब्दों में निर्देश देते हुए त्वरित निस्तारण करने को कहा। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित अधिकारी शिकायती पत्र को गम्भीरता से लेकर उसका स्थलीय निरीक्षण कर पीड़ितों को सप्ताह के अन्दर उसका निराकरण करें। तहसील जलालपुर में संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर कुल 131 शिकायती पत्र प्राप्त हुए। जिसमें राजस्व विभाग के 44 पुलिस विभाग के 21, विकास विभाग के 28 तथा अन्य 38 रहे। जिसमें 9 शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण तुरंत कर दिया गया बाकी बचे संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए जल्द से जल्द निस्तारण के लिए दिशा निर्देश दिए गए। वहीं पर सोहगूपुर निवासिनी साजिदा खातून पिछले कई वर्षों से चक्कर लगा रहीं हैं जिनका निस्तारण अभी तक नही हुआ। उन्होंने बताया कि मैं 3 साल से तहसील व जिले का चक्कर काट रही हूं लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। मेरी खतौनी की ज़मीन पर अवैध कब्जा किया गया है जिसका निस्तारण आज तक नही हुआ जब कि मौजूदा जिलाधिकारी महोदय के पास कार्यालय पर 3 बार और सम्पूर्ण दिवस पर दूसरी बार मिली हूं लेकिन सिर्फ अस्वाशन ही मिला है। आज जिलाधिकारी महोदय ने संबंधित अधिकारी को कड़ा निर्देश दिया है और जल्द से जल्द निस्तारण के लिये कहा है। जिसको गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार महोदय ने स्थलीय निरीक्षण कर जल्द निस्तारण करने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर उप जिलाधिकारी अभय कुमार पांडे, क्षेत्राधिकारी के के शुक्ल , मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्रीकांत शर्मा सहित सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

In