बंटवारे की जमीन विवाद को लेकर दर-दर भटकने को मजबूर है पीड़िता

0
255

अंबेडकरनगर
जलालपुर तहसील क्षेत्र के थाना जैतपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत बेगीकोल निवासिनी किरन सिंह पत्नी रामजियावन सिंह ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि जमीन बंटवारे का मुकदमा माननीय उप जिलाधिकारी जलालपुर के न्यायालय में विचाराधीन है जिसकी तारीख पेशी 22 नवंबर नियत है। विपक्षी गण बार-बार बंटवारे की जमीन कब्जा करना चाह रहे हैं। जिसके लिए 23 सितंबर व 30 सितंबर एवं 11 अक्टूबर 19 अक्टूबर को एसडीएम से शिकायत व आदेश के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई विपक्षीगण राम अवध, विजय बहादुर, जयप्रकाश सिंह आदि मेरी भूमि को कब्जा कर लेना चाहते हैं मना करने पर आमादा फौजदारी हो जाते हैं। जिसके सम्बन्ध में पुलिस प्रशासन व राजस्व विभाग का चक्कर लगा कर परेशान हो गई है। पीड़िता ने बताया कि वह गरीब महिला है उसके पास लड़कियां हैं कमाई का कोई जरिया नहीं है पति भी घर पर रहकर खेती करते हैं। जिसके वजह से मेरी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है।

In