पीड़िता पहुंची एस पी के दरबार दुबारी चौकी दरोगा पर गिर सकती है गाज

0
47

मऊ /मधुवन थाना क्षेत्र के चौकी मुसाडोह निवासिनी रीता पत्नी लालजी ने आरोप लगाते हुए बताया कि बैनामे के आराजी पर गांव के दबंग कब्जा कर रहे थे मौके पर सौ नंबर के जाने के बाद चिड़िया कोतवाली मधुवन में दरखास्त दिया जिसमें गरमाये दूबारी चौकी इंचार्ज पीड़िता के 18 साल के पुत्र सुरज को उठा लाए तथा विपक्षीगण के सामने ही लात घुसा केहुनी से बुरी तरह पीटा युवक की मां चौकी में युवक को बचाने के लिए चिल्ला रही थी मगर वर्दी के गुरुर में मगरूर दरोगा पर भूत सवार था मां की ममता को सरेआम रौंद डाला दर दर न्याय के लिए भटकती पीड़िता कोतवाल सीओ सेबी गोहार लगाई मगर कोई नहीं सुना निरास मन से पीड़िता अपने बच्चे को लेकर जनपद के इमानदार तेजतर्रार न्याय प्रिय कप्तान के पास पहुंची आप बीती सुनाई देखिए क्या अब होती हैं कार्यवाही?

 

के मास न्यूज तहसील सदर संवाददाता कैलाश चंद की रिपोर्ट

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

10 − 2 =