मेहनाजपुर आजमगढ़। मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर के रहने वाले बगीस दुबे ने थाना अध्यक्ष मेहनाजपुर से न्याय की गुहार लगाई। उसने गांव के ही रहने वाले सूरज गोड व प्रिंस गोड के ऊपर आरोप लगाया कि उन्हीं लोगों ने मेरी भांजी आकांक्षा पांडे को बहला फुसलाकर भगा ले गए। तथा उसने प्रार्थना पत्र में यह भी बताया कि कुछ अज्ञात लोग मोटरसाइकिल से गांव में आए और धमकी देने लगे इसी को लेकर आज मेहनाजपुर थाने पर 50 की संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हुए और थाना अध्यक्ष को प्रार्थना पत्र दिया और कड़ी कार्रवाई की मांग की। मौके पर चंदन गिरी, अनीता, राजन, गुड्डू गिरी ,चंद्रेश, रवी राजभर सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
In