सरायसदकर/गाजीपुर जिले के हुसैनपुर ग्राम प्रधान शिक्षा के प्रति दिखें जागरूक। आपको बताते चलें कि ग्राम प्रधान प्राथमिक विद्यालय सरायसदकर का कर रहे हैं, कायाकल्प। इस प्राथमिक विद्यालय के दो तरफ से रोड है, और विद्यालय रोड से काफी नीचे है, जिससे बरसात के दिनों में बच्चों को पढ़ाने लिखने में परेशानी होती थी। इस लिए यह के वर्तमान ग्राम प्रधान विद्यालय के प्रांगण में मिट्टी डलवा कर उसको ऊंचा करवा रहे हैं, जिससे बच्चों को विद्यालय आने जाने एवं पढ़ाई लिखाई करने में कोई परेशानी नहीं होगी। इससे यह प्रतीत होता है कि ग्राम सभा हुसैनपुर के ग्राम प्रधान शिवपूजन बिंद शिक्षा के प्रति अपने क्षेत्र में जागरूकता लाना चाहते हैं।
अर्जुन पत्रकार सादात ब्लाक
के मांस न्यूज़ गाजीपुर
In