अम्बेडकर नगर
*कुछ दिन पहले बल्ली बांधकर पीड़ित की माँ की लाश को भी ले जाने से रोका था अपने कुछ लोगो के साथ ग्राम प्रधान ने पीड़ित ने लगाया आरोप*
अम्बेडकरनगर/ भियांव ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत नोनहर के निवासी व जैतपुर थाने में चौकीदार धर्मराज पुत्र स्व. दुःखी ने आरोप लगाते हुए बताया कि ग्राम प्रधान राम मूरत ज़बरदस्ती मेरी आबादी पर घर की दीवार को तोड़कर बीचोबीच खडंजा लगवा दिया। मना करने पर फौजदारी आमादा हो जाते हैं। जबकि वहां रास्ता है ही नही। मेरे दरवाजे के सामने 1953 में बना मेरे पूर्वजो द्वारा कुंआ भी है । सारा साक्ष्य भी है फिर भी प्रधान मनमानी कर रहा है। सोलह मई को मेरी माँ की लाश को दाह संस्कार के लिए ले जाने से दबंग प्रधान ने अपने साथियों के साथ बल्ली लगाकर करीब 5 घंटे तक रास्ते को रोक दिया था। तब डायल 112 ने उन लोगो को हटाया तब जाकर दाह संस्कार किया। उक्त के सम्बन्ध में राजस्व निरीक्षक ने ग्राम प्रधान को गलत बताया। इस प्रकरण में तहसीलदार महोदय , यस डी एम महोदय को भी अवगत कराया । अपनी ही मकान के सामने आबादी में नल लगाये जाने पर ग्राम प्रधान द्वारा उखड़वा दिया गया। अब मेरे परिवार को एक एक बूंद पानी के लिए करीब 200 मीटर दूर जाना पड़ता है। पीड़ित सचिव राजस्व विभाग एवं राहत आयुक्त उत्तर प्रदेश शासन , डी आई जी महोदय अयोध्या मंडल, पुलिस अधीक्षक अम्बेडकर नगर, मुख्य विकास अधिकारी अम्बेडकर नगर, जिलाधिकारी महोदय तक तहरीर दे चुका है लेकिन अभी तक उसका निस्तारण नही हो सका। पीड़ित ने बताया कि दलित होने व आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण मेरी सुनवाई नहीं हो रही है। अगर मेरी सुनवाई नही होती है तो मुझे मजबूरन आत्म हत्या करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।