ग्रामीणों ने लगाया भारी आरोप बिना किसी आदेश के रोका गया दबंगों द्वारा आने जाने का रास्ता

0
84

फूलपुर/आजमगढ़
आजमगढ़ जिले के फूलपुर तहसील के अंतर्गत ग्राम सभा बैसा डीह की जनता ने लगाया भारी आरोप बिना किसी आदेश के दबंगों ने रोका लगभग 50 साल पुराना रास्ता जिसमे रास्ते को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश लोगो का कहना है कि यह रास्ता 50 साल पुराना रास्ता है जो भेड़िया से बैसा डीह से होकर फूलपुर में मिलता है जबकि ऐसी परेशानी कभी नहीं हुई वहा के स्कूली बच्चो का कहना है कि इस रोड से स्कूल जाने पर हमे काफी आसान था लेकिन अब 10 किलोमीटर घूम कर स्कूल जाना पड़ता है जिसमें बच्चे ओर बुड्ढे लोग काफी परेशान है
पवई पत्रकार की रिपोर्ट

In