कादीपुर/चांदा
चांदा थाना क्षेत्र में मकान की कच्ची दीवार ढहने से दो बच्चों की दबने से मौत हो गयी।क्षेत्र के “बड़ा केवटाना सोनावा गावँ” में बीती रात हादसा हुआ है।बताया जा रहा ता है कि गांव का क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि ने खबर को दबाने का भरसक प्रयास किया!हताहत होने वाले निषाद समाज के अन्य कई बच्चे अस्पताल में भर्ती हैं।घटना के अगले दिन सुबह करीब 11 बजे एक राजपत्रित अधिकारी ने निरीक्षण किया है।
कच्चा मकान गिर जाने से दो बच्चों की मौत के बाद गांव में शोक का माहौल है।पीड़ित परिवार लंबे समय से प्रधानमंत्री आवास की मांग कर रहा था। जो की पत्र की श्रेणी में है।
In