गाजीपुर। जनपद के बिरनो थाना क्षेत्र अंतर्गत रायपुर (पांडेयपुर) गांव निवासी रामबली राम पुत्र लग्गन राम अपने बेटे अखिलेश राम की शादी सरजू राम की लड़की से मीरपुर गुलाल सराय मे तय किया था। बिती रात को समय से बरातियों द्वारा बारात लेकर आने के बाद जयमाल का कार्यक्रम चल रहा था। और तरफ आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम चल रहा था, उसी दौरान गांव के दबंगो ने आर्केस्ट्रा में नाचने के दौरान प्रदुम्न कुमार पुत्र मन्नु राम एवं राहुल कुमार पुत्र राजेश राम एवं धर्मेंद्र राम पुत्र शिशा राम निवास मीरपुर गुलाल सराय ने कई लोगों को साथ में लेकर जनरेटर बंद कराया और लाठी डंडे से मारने पीटने लगे , जिसमें कई लोगों को गंभीर चोटे आई हैं । जयमाल के दौरान मारपीट होने पर दुल्हन ने दूल्हे की किसी तरीके से जान बचाई। दबंगों की दबंगई हद तब पार हो गई, जब दूल्हे के पिता को मारपीट कर लहुलूहान कर दिया तथा दूल्हे के चेचेरे, ममेरे, फुफेर भाइयों को मारकर घायल कर दिया। इस घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों ने बिरनो पुलिस को सूचना दिया। तत्पश्चात मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को देखकर मेडिकल कराने को कहा। तथा मौके पर वर पक्ष एवं वधू पक्ष के लोगो को समझा बूझाकर शादी सम्पन्न कराया। पत्रकारों को इस घटना की जानकारी रायपुर के ग्राम प्रधान अवधेश यादव व कालीचरन चौहान ने सुबह 8 बजे देते हुए, बताया कि रात 1.30 बजे यह घटना हुई और बिरनो पुलिस मेडिकल सुबह 9 बजे करा रही है। जबकि घायल बरातियों ने पुलिस की लापरवाही बताते हुए नाराजगी जताई है। प्रभारी एस.आई धिरेद्र सिंह ने बताया कि, पीड़ित पक्ष ने तहरीर दिया है, और मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दबंगों को जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर