पिता को खाना देने जा रही महिला को मुहल्ले के ही लडको द्वारा छेड़खानी करने

0
631

जब महिला के जेठान ने बचाने का प्रयास किया तो उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

आजमगढ़ तहबरपुर थाना क्षेत्र के सोफीपुर निवासी महिला ने बताया कि मेरे पिता बकरा फार्म हाउस पर रहते हैं, मैं घर से शाम करीब 8 बजे फार्म पर पिता जी के लिए खाना लेकर जा रही थी तभी मुहल्ले के ही जावेद पुत्र इलियास, नासिर पुत्र जावेद,अतहर पुत्र जुबैर, अतीफ व शवीर महिला पर गलत निगाह रखते हैं। आए दिन उसे देखकर अश्लील बाते कसते हैं। 16जुलाई को जब वह घर से फार्म पर खाना ले कर जा रही थी, उसी समय महिला को अश्लील बाते बोलने लगे। जब महिला ने माना किया तुम लोग हमेशा क्यों ऐसा करते हो। इस पर आरोपितों ने महिला को पकड़ लिया तथा परिवार वालो को घर में घुसकर पीट दिया। उसकी जेठानी बचाने आईं तो उन्हें भी पीट दिया। मुहल्ले के लोग आ जाने पर आरोपित धमकी देकर भाग गए। पीड़िता ने थाना तहबरपुर में प्रार्थना पत्र दिया, थाना प्रभारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तुरंत सुंदर धारा मे मुकदमा पंजीकृत कर दिया इसकी सूचना आरोपियों को हुई 23 तारीख को शाम में फिर आरोपियों ने महिला पर हमला कर दिया महिला का आरोप है की मेरे पेट में लात घुसे से मुझे बुरी तरह पीट मेरे पेट में 2 महीने का बच्चा था जो खराब हो गया है मैं पुनः तहबरपुर थाने में आई हु मेरी कोई सुनवाई नहीं हो रही है महिला ने आरोप लगाया की पुलिस द्वारा मुझे ही डरवाया धमकाया जा रहा है की तुम मन गढ़नत बाते बना रही हो,महिला पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगा रही है

In