ककना ग्राम पंचायत भवन में आज रात हुई चोरी

0
149

कादीपुर/सुल्तानपुर जिले के कादीपुर कोतवाली के ग्राम पंचायत ककना में आज दिनांक 25/03/2023 को बीती रात में बेखौफ चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया।जो कि पंचायत भवन कोतवाली कादीपुर से मात्र 5 किमी दूरी पर स्थित है। जिसमें चोरों ने पंचायत भवन में रखे लैपटॉप, इनवर्टर, बैटरी आदि सामान को उठा ले गए और सी सी टीवी कैमरे एवं कुर्सियों को भी चोरों ने उठा ले गए। ग्राम पंचायत भवन रोड से मात्र 200मीटर की दूरी पर बना है। उस पंचायत भवन में कोई नहीं रह रहा था जब ग्राम प्रधान को इस घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दिया और पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दिया है। इसके 3दिन पहले दुल्हापुर ग्राम पंचायत में भी चोरी हुई लेकिन अभी तक उसका भी कोई खुलासा नहीं चल पाया है। सवाल यह है कि क्षेत्र में इसी तरह से पंचायत भवन में चोरियां होती रही तो पुलिस प्रशासन चोरों को पकड़ने में न कामयाब रहे तो चोरों के हौसले और बुलन्द हो जायेंगे। इसी तरह से और घटनाओं का डर बना रहेगा।

के मास न्यूज पत्रकार अशोक कुमार कादीपुर

In