यूपी में न कानून है न ही कानून का राज है, केवल भ्रष्टाचार है: दीपक सिंह

0
7

जौनपुर- कांग्रेस नेता व पूर्व एमएलसी दीपक सिंह ने आज पूर्व विधायक नदीम जावेद के आवास पर एक प्रेसकांफ्रेंस में भाजपा सरकार पर जमकर बरसे। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश में न कानून न कानून का राज केवल भ्रष्टाचार है। यूपी के सभी ठेके गुजरात के ठेकेदारों को दिया जा रहा है। इस लिए लोकतंत्र बचाओं, संविधान बचाने के लिए बुधवार को कांग्रेस पार्टी विधानसभा का घेराव करने जा रही है।

इसी सिलसिले में नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के लिए पूर्व एमएलसी यहां आये हुए थे।

उन्होने कहा कि पिछड़ा,दलित और शोषित पीड़ित कांग्रेस पर भरोषा करता है। यूपी में न कानून है न कानून का राज है न संविधान है, अफसर लूट रहे है। गुजरात की कम्पनियां उत्तर प्रदेश को खरीद रही है। यूपी के चार जनपद लखनऊ,वाराणसी, गोरखपुर और मुरादाबाद में बिजली निजी हाथों में दे दी गयी है। निजीकरण से प्रदेश की जनता को मंहगी बिजली मिलेगी। भाजपा के अधिकांश विधायक सांसद अधिकारियों के पांव पर गिरे हुए है। सिर्फ पैसे की कमाई में लगे हुए है। पूर्व एमएलसी ने कहा कि पुलिस सुपारी लेकर एक हजार से अधिक हत्याएं की है एनकांउटर किया है। यूपी के थानों पर अपराध के मुकदमें नही लिखे जाते है इसका उदाहरण कई बार भाजपा के विधायक व जनप्रतिनिधियों को धरने पर बैठना पड़ा है।

इस मौके पर पूर्व विधायक नदीम जावेद, निर्वतान जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज, विशाल सिंह हुकुम,सत्यवीर सिंह, राकेश सिंह डब्बू समेत भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

3 × 1 =