बच्चों के खेलने को लेकर हुआ विवाद दबंगों ने किया प्रसूता पर जानलेवा हमला

0
9

दोस्त पुर/अखंड नगर
मामला अखंड नगर थाने के अन्तर्गत ग्राम महमूद नगर लोर पुर का है। पीड़ित के परिवार के अनुसार आए दिन घर के बगल के दुकान दार द्वारा हम परिवार वालो को धमकी दिया जाता था । आज दिनांक 8/07/24 को समय लगभग 12 बजे पीड़ित के छोटे बच्चे के खेलने को लेकर दुकानदार तरुन उपाध्याय ने जाति सूचक गाली देते हुए अपने मित्र अवधेश दुबे और उनके बेटे को हकीम पुर से फोन कर के बुलाए और गिरिशा पत्नी मंगेश के ऊपर जानलेवा हमला कर दिए जिससे गिरिशा गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल स्तिथि में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अखंड नगर में भेजा गया जहां पर घर वालो के कहने के अनुसार सिर में गंभीर चोट लगने के कारण होश नही आया इसलिए जिले पर रिफर कर दिया गया है। पीड़ित को अभी एक सप्ताह पहले मरा हुआ बच्चा पैदा हुआ था। पीड़ित को बचाने गए घर के परिवार निन्हाक देवी, गुड़िया और मधु को भी चोट आई है। मौके पर घर पर महिलाएं थी पुरुष काम करने बाहर गए थे। घर वालो का कहना है कि पुरानी दुश्मनी के चलते इन लोगों को बाहर से बुलाया गया था। इसके पहले कई बार पीड़ित परिवार के ऊपर हमला हो चुका है ऐसा परिवार वालो का कहना है।

  • उपके मास न्यूज पत्रकार दोस्त पुर
In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

eighteen + nine =