गाजीपुर। जनपद मे 27 जनवरी, 2025 को जिला पंचायत परिषद की बैठक जिला पंचायत सभागार गाजीपुर में बुलाई गई थी, जिसमें जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान सुभासपा विधायक बेदीराम और जिला पंचायत सदस्यों में तीखी बहस और नोकझोंक देखने को मिली। घटना जिला पंचायत सभागार की है, जहां विधायक बेदीराम और सदस्यों के बीच सवाल-जवाब को लेकर मामला गर्मा गया। प्राप्त सूचना के अनुसार बताया जा रहा है, कि बैठक से उठकर विधायक बेदीराम जा रहे थे, जिनको जिला पंचायत सदस्य के प्रतिनिधि ने रोका और उनसे सवालों का जवाब मांगा। इस पर विधायक बेदी राम भड़क गए और दोनों पक्षों में तीखी बहस होने लगी। मामला इतना बढ़ गया, कि सभागार में “तू-तू, मैं-मैं” शुरू हो गई। इस बीच जिला पंचायत सदस्य लगातार विधायक से जवाब की मांग कर रहे थे, लेकिन विधायक गुस्से में बैठक से बाहर निकलने लगे। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया और मंच से सदस्यों की ओर से विधायक से माफी मांगी। इसके बाद विधायक बेदी राम शांत हुए। हंगामे के बीच अन्य नेता अनुपस्थित रहे। इस बैठक में सुभासपा विधायक बेदीराम के अलावा सपा सांसद अफजाल अंसारी और सपा विधायक ओमप्रकाश सिंह भी मौजूद थे, लेकिन दोनों नेता कुछ समय बैठक में रहने के बाद चले गए। इस बैठक मे जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, जिला परियोजना निदेशक गाजीपुर राजेश यादव के साथ जिला पंचायत के अन्य सदस्य मौजूद थे।
जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर