जमीन बटवारें को लेकर सगे भाइयों में हुई मारपीट हुए कई घायल

0
49

सुलतानपुर जिले के स्थानीय थाना क्षेत्र अखंड नगर के ग्राम सरैया मुबारक पुर निवासी दो सगे भाइयों राजेन्द्र प्रसाद पाल एवं राम सिंगार पाल के बीच जमीनी बटवारे को लेकर हुई मार पीट। एक पक्ष से दो एवं दूसरे पक्ष से तीन लोग हुए चोटिल। सूचना पर पुलिस ने चोटिल व्यक्तियों का कराया मेडिकल। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अखण्डनगर से प्राथमिक उपचार के पश्चात गम्भीर चोट के चलते दो लोगो को किया गया जिला अस्पताल सुल्तानपुर के लिए किया गया रिफर।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

two × five =