दोस्त पुर/ अखंड नगर। मामला अखंड नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम टिकरी का है जहां पर कल दिनांक 25/03/24 को कुछ पुरानी रंजिश को लेकर हुई दो पक्षों की मारपीट में कई लोग घायल हो गए । मार पीट में एक दूसरे के ऊपर हमला करते हुए लाठी डंडा ईंट पत्थर का भी प्रयोग किए कोई हताहत की सूचना नही है फिर भी घायल को सीएससी अखंड नगर में भर्ती करवाया गया जहां पर एक को गम्भीर अवस्था में होने के कारण जिला पर रिफर किया गया।अखंड नगर थाने में तहरीर ले लिया गया है। मुकदमा पंजीकृत कर उचित कार्यवाही की जाएगी।
के मास न्यूज पत्रकार दोस्त पुर
In