गाजीपुर। जनपद की रहने वाली भारतीय जनता पार्टी की पूर्व सहकारिता मंत्री डॉ संगीता बलवंत को राज्यसभा उम्मीदवार घोषित किए जाने पर उनके चाहने वालों मे दौड़ी खुशी की लहर। भाजपा ने 11 फरवरी रविवार को आगामी राज्यसभा चुनावों के लिए उत्तर प्रदेश, बिहार समेत कई राज्यों में अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। भाजपा ने सात राज्यों के लिए 14 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में कई बड़े नेताओं का नाम शामिल है। जिसमें गाजीपुर जिले से पूर्व सहकारिता मंत्री डॉ संगीता बलवंत का भी नाम शामिल है। डॉ संगीता के इस चयन से जिले के भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। सूची जारी होने के तुरंत बाद ही नगर के मिश्राबाजार में भाजपा नगर उपाध्यक्ष अभिनव सिंह छोटू और वरिष्ठ नेता विशाल चौरसिया के नेतृत्व में समर्थकों ने खूब आतिशबाजी की। उनके बाद एक दूसरे का मुंह मीठा कराया। अभिनव सिंह ने कहा कि पूर्व मंत्री डॉ संगीता बलवंत को भाजपा के शीर्ष नेतृत्व द्वारा राज्यसभा उम्मीदवार घोषित किए जाने पर हम सभी ने खुशी जाहिर करते हुए आतिशबाजी की और एक दूसरे का मुंह मीठा करा कर बधाई भी दिया। इस दौरान आनन्द गुप्ता, श्याम कृष्ण चौहान, गुड्डू, शंकर गुप्ता, आशीष चौरसिया, डब्लू चौरसिया और अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जय प्रकाश चन्द्रा, ब्यूरो चीफ, गाजीपुर