मित्तूपुर से जलालपुर तक नहीं होगी अब परेशानियां

0
9

आजमगढ़ जिले के तहसील फूलपुर के विकासखंड पवई के मित्तूपुर चौकी में पिछले तीन वर्ष से सड़क को पक्की करने की लोगों की मांग आखिरकार पूरी हो गई। आपको बताते चले कि सड़क निर्माण कार्य अगले ही दिन शुरू हो गया। सड़क पर निर्माण कार्य शुरू होने से लोग काफी खुश हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सड़क 5 साल पहली बनी थी। इसके बाद इसकी मरम्मत नहीं हो पाई जिससे यह जर्जर होती गई। सड़क बनाने को लेकर लोगों ने अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक गुहार लगाई, लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा था। लोगों ने सड़क बनने की उम्मीद ही छोड़ दी थी, लेकिन अब काफी खुश हैं।
जबकि पुलिस चौकी के सामने टूटे-फूटे रास्तों की वजह से हर रोज लोग चोटिल होते थे। साथ ही यहां गंदगी भी फैली रहती थी। इन तमाम परेशानियों के चलते लोगों में काफी असंतोष फैलने लगा था, ग्रामीण के लोगो ने बताया कि यह सामने आने वाला इलेक्शन का असर है इलेक्शन आते ही काम शुरू होने से लोगों ने चैन की सांस ली है। स्थानीय ग्रामीण लोगो ने बताया कि कई बार निगम में शिकायत किए जाने और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को सूचित करने पर भी जब कार्रवाई नहीं की गई तब लोगो ने आशा ही छोड़ दी।अब वही अधिकारी निर्माण कार्य जल्द पूरा होना का आश्वासन भी दे रहे हैं।
पवई पत्रकार की रिपोर्ट

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

seven + 1 =