चोर कर रहे हैं खुलेआम चोरी

0
4

शहर कोतवाली के सामने लालडिग्गी बांध पर व्यापारी से 3 लाख 92000 रुपए लूट कर बदमाश फरार, SP समेत पुलिस फोर्स ने की जांच पड़ताल शहर कोतवाली के सामने लालडिग्गी बांध पर व्यापारी से 3 लाख 92000 रुपए लूट कर बदमाश फरार, SP समेत6 पुलिस फोर्स ने की जांच पड़ताल

आजमगढ़ शहर कोतवाली क्षेत्र में कोतवाली परिसर के सामने स्थित लालडिग्गी बांध पर बड़ी अपराधी घटना हो गई। शहर निवासी व्यापारी से 3 लाख 92000 रुपए नकद बाइक से धमके बदमाशों ने लूट लिया और मौके से रफूचक्कर हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक शहर के कटरा निवासी गिलास पत्तल के व्यापारी चंदन अग्रवाल अपने व्यापार के सिलसिले में नगदी लेकर जा रहे थे। तभी जैसे ही शहर कोतवाली की तरफ से लालडिग्गी स्थित बड़ा गणेश मंदिर से पहले मोड़ पर पहुंचे तभी पीछे से बाइक सवार आ गए और घटना को अंजाम देकर आराम से निकल गए। जैसे ही लूट की सूचना पुलिस को मिली हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि लुटेरे मोड़ के समीप व्यापारी को अपने कब्जे में ले लिए और जैकेट में रखे नदी को निकाल लिए इसके बाद वहीं मोड़ से सीधे गोल घाट की तरफ कच्चे संपर्क मार्ग पर भाग निकले। उधर पीड़ित ने जैसे ही घटना की सूचना पुलिस को दी, हड़कंप मच गया। मौके पर खुद पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीणा सहित पुलिस फोर्स पहुंच गई और जांच पड़ताल में जुट गए। एसपी ने बताया कि पीड़ित के अनुसार उसके पास तीन लाख 92 हजार रुपए थे जो जैकेट में रखे थे।बदमाश बाइक से आकर पहले उसको रोक लिए फिर उसको किनारे ले गए। इसके बाद जेब से रुपए निकाल लिए। मामले की तफ्तीश की जा रही है। घटना के पर्दाफाश को लेकर पुलिस टीम का गठन कर दिया गया है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। वहीं यह पूछे जाने पर कि पहले भी पीड़ित व्यापारी के साथ इस प्रकार की घटना हुई थी, इस पर एसपी ने बताया कि उसकी भी जांच की जा रही है।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

1 + seventeen =