बरदह थाना क्षेत्र के छत्तरपुर गांव में चोरों का तांडव, पूर्व प्रधान समेत दो घरों में लाखों की चोरी

0
88

आजमगढ़- बरदह थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा छत्तरपुर में शनिवार देर रात चोरों ने जमकर तांडव मचाया। करीब 12:30 बजे रात्रि में चोरों ने गांव के पूर्व प्रधान श्याम बिहारी और उनके बड़े भाई गोबरी के मकानों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये की नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, परिवार के सभी सदस्य मकान की छत पर सो रहे थे। इसी दौरान चोर घर में घुस गए और अलमारी, पेटी आदि तोड़कर कीमती सामान समेट लिया। जब परिजनों की नींद खुली तो घर के अंदर का नजारा देख दंग रह गए। शोर मचाने पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए और चोरों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वे अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।

सुबह गांव के पास मैदान में एक पेटी और बक्सा बरामद हुआ, जिसे चोर चोरी के दौरान साथ ले गए थे और बाद में फेंक दिया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

2 + 9 =