- सुल्तानपुर /दोस्तपुर
दोस्तपुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत दुल्हपुर बीती रात लगातार तीसरी बार बेखौफ चोरों ने पंचायत भवन में चोरी की घटना को अंजाम दिया। दो बैटरी व इन्वर्टर समेत हजारों के सामान पर हाथ साफ किया। मामला दोस्तपुर थाना क्षेत्र के दुल्हापुर गांव के पंचायत भवन का है। विगत छः माह के भीतर इसी पंचायत भवन में चोरों ने चोरी की यह तीसरी घटना का अंजाम दिया है। जिसमें सीसीटीवी कैमरे ,बैटरी व इनवर्टर समेत कई महत्वपूर्ण सामान चोर उठा ले गए ।ग्राम प्रधान राम चन्द्र वर्मा का आरोप है कि पुलिस को तहरीर दिये जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। सवाल यह है कि सीसीटीवी फुटेज में जिन चोरों का हुलिया नजर आ रहा है।वहीं तीनों चोरियों में शामिल रहे हैं। पंचायत भवन में लगातार हो रही चोरी की घटना से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। ग्राम प्रधान ने चोरी की सूचना पुलिस को दी है। दोस्तपुर पुलिस ने जांच पड़ताल करने में लगी है। सवाल यह है कि अगर इस तरह से क्षेत्र में चोरियां होती रही और पुलिस प्रशासन चोरियों का खुलासा नहीं कर पायेगी तो चोरों के हौसले बुलंद रहेंगे। अब देखना है कि दोस्तपुर पुलिस प्रशासन ऐसी चोरियों का खुलासा कर पायेगी कि नहीं।
के मास न्यूज सुलतानपुर