गाजीपुर/बहरियाबाद थाना अंतर्गत ग्राम सभा पलिवार में मुसाफिर राम के घर से चोरों ने रात के समय ताला तोड़कर की लगभग दो लाख रुपया के गहने कि चोरी। एक अटैची एक बक्से उठाकर ले गए और मुसाफिर राम के घर से लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर ले जाकर कीमती सामान निकालें और सब सामान नदी के पास फेंक दिए। वहीं पलिवार ग्राम सभा के ही निवासी मनोज पुरी पुत्र स्वर्गीय छेदी पुरी के भी घर का ताला तोड़कर चोरों ने की चोरी मनोज पुरी विदेश में रहते हैं और उनके घर पर रहने वाला कोई नहीं है मनोज की पत्नी अपने मायके में रहती हैं। मनोज पुरी के घर से भी एक बैग एक अटैची लेकर निकले थे स्थानीय लोगों से पता चला है कि उनके घर से चोरों को कीमती सामान हाथ नहीं लगा। सूचना मिलने पर बहरियाबाद थाना मौके पर पहुंच कर मामले को संज्ञान में लिया।
अरुण कुमार यादव-ब्लॉक-सादात, संवाददाता-गाज़ीपुर