अम्बेडकर नगर
चोरों ने बीते दिनों पंचायत भवन का ताला तोड़कर लाखों का सामान उठा ले गये. जैतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रण्डौली के पंचायत भवन में कार्यरत पंचायत सहायिका पूजा मिश्रा ने जैतपुर थाने में तहरीर देकर कार्यवाही करने की मांग किया है. उन्होंने बताया कि रोज की भांति पंचायत भवन पर ड्यूटी करने के लिए 21 फरवरी को सुबह पहुंची तो देखी कि पंचायत भवन का ताला टूटा हुआ था अन्दर रखा सारा सामान कम्प्यूटर, सी पी यू, पॉवर बोर्ड,बैटरी, इन्वार्टर, प्रिंट मशीन, वाई फाई, प्लास्टिक की कुर्सी आदि सामान अज्ञात चोरों ने उठा ले गये. जिसकी सूचना ग्राम प्रधान व डायल 112 को दी गयी. तथा जैतपुर थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग किया है..
In