गाजीपुर में इस बार भाजपा प्रचंड जीत दर्ज करेगी — केंद्रीय मंत्री महेन्द्रनाथ पाण्डेय

0
57

गाजीपुर। जनपद में स्थित स्वामी सहजानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित एक सेमिनार में भाग लेने के लिये जनपद पहुंचे केंद्रीय मंत्री महेन्द्रनाथ पाण्डेय ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि प्रयागराज के ईश्वरशरण डिग्री कालेज के प्राचार्य आंनद शंकर सिंह 1942 के आंदोलन में गाजीपुर के योगदान पर काम कर रहे हैं और आज उसी को लेकर से सेमिनार है । वहीं इंडिया गठबंधन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि ये गठबंधन बिखर रहा है ये स्वार्थों के गठबंधन है। इसका टूटना स्वाभाविक है । अच्छा है कि ऐसे लोगों को देखने का अवसर जनता को जल्दी मिल गया। केजरीवाल को ईडी के सम्मन पर बोले ये भारतीय राजनीति का दुर्भाग्यपूर्ण क्षण है । इतना जल्दी इनका नग्न रूप सामने आ जायेगा किसी ने कल्पना नहीं की थी । ये लोग आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं । अब तो सर्वोच्च न्यायालय की एक पीठ ने कहा है कि आरोपों में गंभीरता है । ये पार्टी स्वार्थ के लिये बनी थी । वहीं गाजीपुर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि गाजीपुर की जनता मनोज सिन्हा को याद कर रही है और गाजीपुर में इस बार भाजपा प्रचंड जीत दर्ज करेगी । ईडी के एक अधिकारी की रिश्वत में गिरफ्तारी पर बोले मोदी जी ने लाल किले से कहा था कि भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस की नीति होगी और वही राह चल रहे हैं ।

जय प्रकाश चंद्रा ब्यूरो चीफ के मास न्यूज, गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

four × two =