आजमगढ़/ बसपा प्रत्यासी डा. इन्दू चौधरी के रोड शो में जुडे़ हजारो लोग

0
196

लोकसभा चुनाव में सभी प्रत्यासी राजनैतिक दांव पेंच से वोटरों को लुभाने और अपनी योजनाओं के साथ मेनोफेस्टो को दिखाने का अंतिम चरम युद्धस्तर पर प्रचार प्रसार शुरू कर दिये हैं| लोकसभा लालगंज में बहुजन समाज पार्टी की प्रत्यासी प्रोफेसर डा. इन्दू चौधरी ने भी क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के साथ प्रचार तेजी से कर रही हैं| आज इन्दू चौधरी ने रोड शो किया जिसमें हजारो लोग जुड़कर बसपा से इन्दू चौधरी के लिये प्रचार प्रसार किये, इस मौके पर बहुजन मिशन गायक रविराज बौद्ध गायिका प्रीती बौद्ध ने भी जमकर प्रचार किया| इन्दू चौधरी का रोड शो सुबह लगभग 9 बजे बसपा पार्टी के लालगंज लोकसभा कार्यालय मार्टीनगंज से निकला| पहला पड़ाव कौरागहनी और फिर क्रमशः नोनारी,छित्तेपुर,असई,सिकरौर,सहबरी,भोरमऊ,सदरुद्दीनपुर,ईशापुर,गद्दोपुर ,भेडि़या बाजार और आगे रम्मोपुर से पुनः यूटर्न लेकर पुनः भेडि़या बाजार के रास्ते पल्थी,दीदारगंज,कुशलगांव,बरौना और फिर अपने पुनः पार्टी कार्यालय स्थल पर कार्यकर्ताओं के साथ आयीं| रास्ते भर इन्दू चौधरी महिलाओं से मिलते और साथ में हर चट्टी चौराहों पर भाषण देते हुये निकल रहीं थी| कार्यकर्ताओं और रोड शो में चल रहे लोगों में काफी उत्साह दिखा| लोगों ने कहा लालगंज लोकसभा में बसपा का इतिहास रहा है और यह हम अमिट देखना चाहते हैं जिसके लिये हम भारी मतों से जीताकर संसद भेजेंगे|

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

three × five =