फर्जी केश में फसाने की मिल रही धमकी पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार

0
210

जैतपुर अंबेडकरनगर / अंबेडकर नगर के थाना जैतपुर क्षेत्र के बेरगा निवासिनी शीला देवी ने लगाई न्याय की गुहार । पीड़िता ने बताया कि मेरी पड़ोसी अनुराधा पत्नी मनीराम , राज पुत्र मनीराम आए दिन गाली गलौज तथा मेरे पति को फर्जी केश में फसाने की धमकी दे रही है। 13 मार्च को सुबह आठ बजे भी अनुराधा वा उसके पति मनीराम तथा पुत्र राज गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने लगे। जिसकी सूचना डायल ११२ पर दी गई पुलिस द्वारा समझाने के बावजूद विपक्षी ऐसी हरकत दुबारा करने लगी । जिसकी सूचना लिखित जैतपुर थाने में दी गई। वही पर पीड़िता के पड़ोसी सुनीता पत्नी ओम प्रकाश ने भी इसी बात को लेकर प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।

In