915 ग्राम अवैध हेरोईन (लगभग 92,00,000 रुपये) के साथ तीन अभियुक्त हुए गिरफ्तार

0
95

कुशी/गाजीपुर जिला के दिलदारनगर थाना अंतर्गत कुशी ग्राम के पास से दिलदारनगर थाना पुलिस ने 915 ग्राम अवैध हेरोईन (लगभग 92,00,000 रुपये) के साथ तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार। आपको बताते चलें कि अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी जमानियां व प्रभारी निरीक्षक थाना दिलदारनगर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों की गतिविधियों में अंकुश लगाने हेतु टीम बनाकर सक्रिय अपराधियों संदिग्ध व्यक्तियों/वस्तुओं, अवैध शस्त्र की गिरफ्तारी व बरामदगी के निर्देश पर उ0नि0 जितेन्द्र कुमार मय फोर्स द्वारा मुखबीर की सूचना पर कुशी तिराहा वहद ग्राम कुशी बफासला 03 कि0मी0 दक्षिण पश्चिम से अब्दुल खाँ उर्फ रिंकू पुत्र स्व0 नूर हशन निवासी ग्राम सारीपुर थाना औद्योगिक जनपद बक्सर, अरशद खाँ पुत्र अब्बास खाँ निवासी ग्राम मुहम्मदपुर थाना जमानिया जनपद गाजीपुर, नौरेज खाँ पुत्र शब्बीर खाँ निवासी ग्राम डुमरी थाना दुर्गावती जनपद भभुआ (कैमूर) को गिरफ्तार किया गया। जिनकी तलाशी से अभियुक्त अब्दुल उर्फ रिंकू के कब्जे से 255 ग्राम, अरशद खाँ के कब्जे से 320 ग्राम व नौरेज खाँ के कब्जे से 340 ग्राम कुल 915 ग्राम नाजायज हेरोईन बरामद हुआ है। हेरोईन बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 199/22 धारा 8/21 NDPS Act पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ, के मास न्यूज, गाजीपुर

In