अवैध कट्टा व मोटरसाइकिल के साथ तीन अभियुक्त हुए गिरफ्तार

0
177

नोनहरा/गाजीपुर जिला के नोनहरा थाना की पुलिस ने दिनांक 15.07.2022 को चोरी के कैमरे, अवैध कट्टा व मोटरसाइकिल के साथ तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार। प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बताते चलें कि UBI तलिया पर थाना नोनहरा की फोर्स के द्वारा की जा रही संदिग्ध व्यक्ति वाहनों की चेकिंग के दौरान प्रदीप कुमार पुत्र उदयराम निवासी ग्राम चौरही थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर,सुजित श्रीवास्तव पुत्र ओमप्रकाश श्रीवास्तव निवासी नूरपुर थाना नोनहार जनपद गाजीपुर, राकेश कन्नौजिय पुत्र नन्हकु कन्नौजिया निवासी नुरपुर PS नोनहरा गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 148/22 धारा 454/380 भा0द0वि0 में चोरी किये गये दो फोटोग्राफिक कैमरा NIKON D 90, NIKON D 3500 की सफल बरामदगी की गयी। तथा अभियुक्त प्रदीप कुमार की जामा तलाशी से उसके पास से एक कट्टा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। अभियुक्तों के पास से एक मोटरसाइकिल UP 61 AR 8295 बरामद हुआ है ।प्रदीप कुमार पुत्र उदयराम के विरूद्ध थाना नोनहरा पर मु0अ0सं0 148/22 धारा 454/380/411 भा0द0वि0 व मु0अ0सं0 155/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत है। सुजित श्रीवास्तव पुत्र ओमप्रकाश श्रीवास्तव के विरूद्ध थाना नोनहरा पर मु0अ0सं0 148/22 धारा 454/380/411 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत है। राकेश कन्नौजिय पुत्र नन्हकु कन्नौजिया के विरूद्ध थाना नोनहरा पर मु0अ0सं0 148/22 धारा 454/380 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत है। सभी अभियुक्तों के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। इन सभी अपराधियों को पकड़ने में उ0नि0 संदीप दूबे, कां0 प्रशांत कन्नौजिया, कां0 मनीष कुमार, कां0 अजीत सिंह ने अपना सहयोग दिया।

जय प्रकाश चंद्रा,
सब ब्यूरो चीफ, गाजीपुर

In