गोमती नदी में स्नान करने गए तीन बच्चों की डूबने से हुई मौत

0
69

 

दोस्तपुर/ घटना सुलतान पुर गोमती नदी की है जहां नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई।बताया जाता है कि फरहान (13)पुत्र नूर आलम निवासी बेचू खा का पुरवा (पंचोपिरन ) अरविंद (10वर्ष) पुत्र इफ्तिखार निवासी गणेश पुर कथौली(जयसिंहपुर) तहसील

हुसैन 12वर्ष पुत्र रुखसार बेचू खा का पुरवा समेत कई बच्चे नदी में नहाने के लिए उतरे थे।धीरे धीरे वह गोमती नदी की गहराई में चले गए।उपरोक्त बच्चे अभी परिजनों को मिले नही हैं।गोताखोरों की संख्या बढ़ा दी गयी है।गावँ के तैराक भी पानी मे उतरे हैं।सेक्टर के अफसर भी मौके पर मौजूद हैं।बताते चले कि शहर से महज 2 किलोमीटर दूर कस्बा के निकट गोमती नदी में डूबे बच्चों की खोज शुरू हो गई है ।मौके पर एसडीएम ठाकुर प्रसाद, नगर कोतवाल श्री राम पांडे, इंस्पेक्टर श्री अग्निहोत्री ,चौकी इंचार्ज शैलेंद्र सिंह ,लेखपाल सुनील सिंह समेत कई गांव के प्रधान और ग्रामीण मौजूद हैं ।इलाकाई गोताखोर गहराइयों तक पड़ताल कर रहे हैं ।खबर लिखे जाने तक अभी कोई सफलता नहीं मिली है।
के मास न्यूज पत्रकार सत्य प्रकाश दोस्तपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

nineteen − 17 =