अम्बेडकरनगर/ विंध्याचल दर्शन करने गए तीन बच्चो की गंगा में डूबने से मौत हो गयी। जानकरी के मुताबिक जैतपुर थाना क्षेत्र के नेवादा निवासी अमन पुत्र अमरजीत 17वर्ष, शक्ति पुत्र इन्द्रजीत 16 वर्ष, वैभव उर्फ लकी पुत्र संत कुमार जो अपने परिवार के साथ आज सुबह विंध्याचल गए हुए थे । की गंगा जी मे नहाने लगे जिसमे एक लोग डूबने लगे उनको बचाने के लिए दो और बच्चो ने डूबते हुए को बचाने लगे कि वो लोग भी डूब गए। पहले डूबे हुए बच्चे को तत्काल गोता खोरो की मदद से लाश को निकाल लिया गया फिर और दोनों बच्चो को भी निकाल लिया गया तीनो बच्चों की लाश को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। इधर सूचना मिलते ही नेवादा में मौजूद परिवार घटनास्थल पर रवाना हो गए। नेवादा में मौजूद मृतक के पिता की क्लीनिक पर पूर्व विधायक सुभाष राय, भाजपा नेता केशरी नंदन त्रिपाठी सहित सैकड़ों लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है।
विंध्याचल दर्शन करने गए तीन बच्चो की गंगा में डूबने से मौत
In