UP:महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया. तीनों लड़कियां हुईं. पति और परिवार को बेटा चाहिए था. इससे गुस्साए पति ने पत्नी को कई दिन तक भूखा रखा. पत्नी के ऊपर खौलता हुआ पानी भी फेंक दिया. इससे वह गंभीर रूप से झुलस गई. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है.घटना शाहजहांपुर जिले के थाना तिलहर के तहत आने वाले गोपालपुर नगरिया गाँव की है. यहाँ रहने वाली 32 साल की संजू की शादी सत्यपाल नाम के शख्स से हुई थी. शादी के बाद से संजू ने तीन बेटियों को जन्म दिया. लगातार बेटियों के जन्म और बेटा न होने की वजह परिवार और पति तनाव में था. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजीव बाजपेई ने बताया कि लगातार तीन बेटियां होने के बाद उसे प्रताड़ित किया गया, तथा उसे खाना भी नहीं दिया गया जिसके चलते वह भूखी रही, बाद में उसके मायके से 50 हजार रुपए लाने को भी कहा गया. इसके बाद 13 अगस्त को महिला पर खौलता पानी डाल दिया गया. इससे महिला गंभीर रूप से झुलस गई. उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने पीड़ित महिला के पति सत्यपाल तथा ससुर रामपाल के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है. घटना के बाद से आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.
तीन बेटी पैदा हुई पति ने दिया सज़ा,खौलता हुआ पानी पत्नी के ऊपर डाला
In