तीन दिवसीय इंटर हाउस खेल प्रतियोगिता समापन

0
21

शाहगंज/जौनपुर

बंसराज मेमोरियल सनराइज पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय इंटर हाउस खेल प्रतियोगिता आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मशाल जला कर किया गया। प्रबंधक डा ज्ञानचंद चित्रवंशी, निदेशक जागृति चित्रवंशी, अविका चित्रवंशी, प्रियंका चित्रवंशी के निर्देशन में कार्यक्रम संपन्न हुआ। आयोजन में चार हाउस क्रमशः डायमंड हाउस कैप्टन सुमन गुप्ता, एमराल्ड हाउस कैप्टन कुंवर बहादुर, रूबी कैप्टन हाफिक और सफायर के अमित मिश्रा ने नेतृत्व किया।
खो खो में विजेता टीम डायमंड हाउस जूनियर क्लास में अलीना, रिद्धिमा, आरुषि, अंशिका, प्रियांशी, अनुष्का, पलक एवं खो खो सीनियर क्लास विजेता टीम एमराल्ड हाउस की अनुष्का, श्रेया, दीपांशी, सृष्टि, रिमशा , रोशनी, अनु औवल रहीं। वहीं कबड्डी जूनियर क्लास विजेता टीम डायमंड हाउस के अब्दुल समद, आदित्य राजभर, जोहैब, मूसा, सफवान, वकास, आयुष एवं महिला वर्ग में जूनियर कबड्डी विजेता टीम रूबी हाउस की साक्षी, सारा, अनुपमा, रिया विजेता रही। इसी तरह टॉफी दौड़, जलेबी दौड़, गोला फेक आदि प्रतियोगिता आयोजित हुआ।
इस दौरान प्रधानाचार्य बृजेश पाठक, एकेडमिक डायरेक्टर राज श्रीवास्तव समेत अध्यापक अध्यापिका एवं अभिभावक आदि मौजूद रहे।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

7 − four =