अंबेडकर नगर/ जैतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत किशनपुर कबिरहा में जमीन को लेकर जमकर मार पीट हुई। जिसमे तीन लोगो को गम्भीर रूप से चोट आई है। पीड़ित प्रिंस गौड़ ने तहरीर देते हुए बताया कि जमीनी विवाद को लेकर विपक्षी हरिराम पुत्र राम धारी, विकेश,मुकेश पुत्रगण हरिराम,व तूफानी पुत्र चौथी राम ग्राम मठिया कुर्मीपुर थाना जैतपुर ने घर पर चढ़कर गाली गलौज देने लगे मना करने पर लाठी डंडे से मारने पीटने लगे। शोर गुल सुनते ही पत्नी शिमला देवी व विमला देवी पत्नी राजू बीच बचाव करने लगे तो उनको भी मारे पीते जिससे पूरे शरीर में गंभीर चोटें आईं हैं। हल्ला गोहर पर गांव के लोगों ने बीच बचाव किए। अब विपक्षी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
In