गाजीपुर। 78वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष मे “हर-घर तिरंगा” अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के नेतृत्व में पुलिस अधि0/कर्म0गण द्वारा तिरंगा यात्रा पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्रारम्भ होकर मिश्र बाजार, विश्वेवरगंज, लंका चौराहा, सिचाई विभाग चौराहा, पी0जी0 कालेज होते हुए पुलिस लाइन गाजीपुर तक निकाली गयी। इस दौरान पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मृति स्थल पर पुष्प अर्पित कर, दीप प्रज्वलित करके शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी। इस तिरंगा यात्रा का उद्देश्य आम जनमानस के मन में राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत करना व जन मानस के मन में सुरक्षा/शान्ति का संदेश देना था। इस अवसर पर एसपी ग्रामीण, एसपी शहर, सीओ शहर, के साथ साथ पुलिस विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद थे।
जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर
In