देश के भविष्य सुधार को यानी शिक्षको का भी अब जान दाव पर अब इनको भी उतरना पड़ा हक और न्याय के लिए रोड पर

0
27

 

जनपद म ऊ /जिला अधिक्षक कार्यालय पर शिक्षक शिक्षा मित्र अनुदेशक कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने जनपद म ऊ के डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन- शिक्षक ,शिक्षा मित्र अनुदेशक ,कर्मचारी संयुक्त मोर्चा, के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों , शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों एवम अनुचरों के ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में सोमवार से ही काली पट्टी बांध कर शिक्षण कार्य कर रहे हैं। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आज उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जुनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के शिक्षकों, शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों , विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन एवम कर्मचारियों का एक संयुक्त मोर्चा बनाते हुए डिजिटल हाजिरी से सम्बंधित होने वाली विभिन्न समस्याओं पर विचार करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन को ज्ञापन सौंपा। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष एवम जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नित्यप्रकाश यादव बताया कि सरकार समस्त बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों की 17140,18150 की वेतन विसंगति,शिक्षा मित्रों एवम अनुदेशकों को समान कार्य के लिए समान वेतन , 31ईएल,15 हॉफ डे सीएल, कैशलेस मेडिकल सुविधा , पुरानी पेंशन सहित कई मांगे कई वर्षों से ठंडे बस्ते में डाल दिया है और समस्त कार्य अभी तक शिक्षकों के व्यक्तिगत मोबाईल से जबरदस्ती करा रही है ह। आए दिन नए नए प्रयोग विद्यालयों में किए जा रहे हैं और बच्चों, और उनके कल्याण साथ ही साथ माता पिता को को भी बहकाया जा रहा है अब लग रहा है कि देश के बच्चो के साथ खिलवाड़ हो रहा है इसमें लग रहा है कही न कही अपना समाज परिवार, देश खाई मे जा रहा है आओ हम सब मिलकर देश और देश के भविष्य के तथा भविष्य सुधारको को बचाने की पहल करे जिससे बच्चों की मूलभूत आवश्यक शिक्षण व्यवस्था में व्यवधान हो रहा हैं और इसके बदले शिक्षको इन तमाम कार्यो में उलझा कर,, जैसे,, बालगड़ना, स्कूल चलो अभियान, निर्माण कार्य,, जनसंख्या गणना, साफ सफाई, बृक्ष लगवाना तरह तरह के हर दिन मीटिंग लेना और करना, रसोईया का लेखा जोखा, भोजन का लेखा जोखा, रैपिड कार्य जैसे और 12/से15कार्य हैं सभी ऑनलाइन करके व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है जिसका संगठन पुरजोर विरोध करता है। प्रतिकूल परिस्थितियों में उपस्थिति संबन्धित अव्यहारिक आदेश वापस लिया जाए अन्यथा प्रदेश स्तर पर व्यापक आंदोलन किया जाएगा। जिला मंत्री दिनेश उपाध्याय ने बताया कि संयुक्त मोर्चा में जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ उ0 प्र0 महिला शिक्षक संघ, विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, शिक्षा मित्र संघ, अनुदेशक संघ बेसिक शिक्षा परिषद कर्मचारी संघ, मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सहित सत्यप्रकाश, रामजनम, निता ,अजय, अखिलेश, अच्छेलाल, गौतम, अंजली, राजेश,भारती सर और जनपद भर के शिक्षको ने 15जुलाई को माननीय मुख्यमंत्री जी को सहित हजारों से अधिक तदात में शिक्षा मित्र अनुदेशक शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।के मास न्यूज ब्यूरो चीफ म ऊ धर्मेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

5 × five =