नीति आयोग के विभिन्न इंडीकेटर्स को बेहतर बनाने को निरन्तर समीक्षा करे संबंधित अधिकारीगण जिलाधिकारी

0
95

चंदौली : जिलाधिकारी श्रीमती ईशा दुहन की अध्यक्षता में नीति आयोग के आकांक्षी जनपद कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्धारित इंडीकेटर्स सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट कक्ष में समीक्षा की गई। समीक्षा में नीति आयोग के पोर्टल पर सम्बन्धित विभागों द्वारा फीड माह सितम्बर 2022 की प्रगति के आंकड़ों की समीक्षा की गई।
समीक्षा में मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा स्वास्थ्य एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा पोषण से सम्बन्धित आंकड़ों को पिछले माह की तुलना में सुधारात्मक बताया गया। इसी प्रकार शिक्षा, कृषि, उद्यान, पशुपालन से सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा भी अपने आंकड़ों गत माह की तुलना में सुधारात्मक बताया गया। समीक्षा के दौरान समस्त इंडीकेटर्स में पिछले माह की तुलना में वृद्वि पायी गयी। जनपद के 22 राजकीय विद्यालयों के विद्युतीकरण के सम्बन्ध में जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि लक्षित 22 विद्यालयों का विद्युतीकरण पूर्ण हो चुका है। पोषण के अन्तर्गत जिला कार्यक्रम अधिकारी को अतिकुपोषित बच्चों की ऑगनबाड़ी वार सूची तैयार करने एवं निरन्तर फालोअप करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने जिला उद्यायान अधिकारी को जनपद में मिर्च, टमाटर, तुलसी, फूल एवं अन्य सब्जियों की खेती करने वाले किसानों की सूची तैयार कर उनके उत्पाद की मार्केटिंग तथा प्रोसेसिंग के सम्बन्ध में कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया। बैठक में नीति आयोग द्वारा उपलब्ध करायी गयी अतिरिक्त सहायता धनराशि के व्यय की भी समीक्षा की गयी। समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि इंडीकेटर्स की निरन्तर समीक्षा करें तथा प्रत्येक माह आकड़ों के फीडिंग के पूर्व इनकी गुणवत्ता एवं सत्यता पर विशेष ध्यान दिया जाय। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, अग्रणी बैंक प्रबंधक, कौशल विकास के एमआईएस मैनेजर एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

साजू थॉमस, के मास न्यूज़, चन्दौली

In