सवार को बचाने के चक्कर मे ट्रैक्टर चालक अनियंत्रित होकर पलटा खाई में, हालत नाजुक

0
91

खुटहन-जौनपुर खुटहन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ब्लाक मुख्यालय खुटहन के पास अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर चालक सहित खाई में पलट गई मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर के नीचे दबे हुए ड्राइवर दयाशंकर यादव निवासी पिलकिछा खोभरियाँ को बाहर निकाला गया।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची UP112 नंबर की पुलिस द्वारा खुटहन समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर भर्ती किया गया। गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार तिघरा की तरफ से ट्रैक्टर ईट भट्ठा से से बालू गिरा कर खुटहन की तरफ आ रहा था बाइक चालक ट्रैक्टर ओवरटेक करके आगे निकलना चाहा लेकिन हादसे का शिकार होते होते बच गया क्योंकि ट्रैक्टर चालक दयाशंकर यादव बाइक सवार को बचाने के चक्कर में खुद ही दुर्घटना का शिकार होकर ट्रैक्टर समेत गहरी खाई मे पलट गया। मौके पर पहुँची UP112 पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर के नीचे दबे हुए युवक को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचाया।

ताज्जुब की बात यह रही कि स्वास्थ्य केंद्र पर डॉ लापता दिखे,कोई भी डॉक्टर मौके पे मौजूद नही रहा।
सूचना पर पहुंचे ब्लाक प्रमुख बृजेश यादव व जिला पंचायत सदस्य सूबेदार सिंह डाक्टर को फ़ोने करके बुलाया गया।काफ़ी समय के बाद पहुचे डॉक्टर को ब्लॉक प्रमुख बृजेश यादव ने फटकार लगाते हुए कहा की आप लोगो मे मानवता को सर्मशार कर दिए हैं मानवता नाम की कोई चीज है या नही ड्यूटी के समय गायब रहते है।व्यक्ति की मौत होने वाली रहती है तो वहीं आप लोग स्वास्थ्य केंद्र से नदारद रहते हैं.युवक की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफ़र कर दिया गया है। हालत अति गंभीर होने के कारण सूचनाओं से पता चलता है कि उसे बीएचयू रेफर कर दिया गया अब बताते हैं कि दुर्घटना के समय ट्रैक्टर की ट्राली में 2 बच्चे भी थे बच्चे बाल-बाल बचे उन्हे रेफ तक भी नहीं आई।
संवाददाता विनोद कुमार

In