चन्दौली जनपद के नौगढ़ तहसील क्षेत्र के मझगवां नर्मदा पुर मार्ग के बीच में राजू मौर्य उर्फ मिट्ठू पुत्र विजय मौर्य निवासी ग्राम मझगांवा थाना चकरघट्टा नौगढ़ चंदौली के रहने वाले हैं गिट्टी बालू के विक्रेता है जो मुख्य मार्ग पर रखकर बिक्री करते हैं जिसके परिणाम था राहगीरों का आये दिन एक्सीडेंट होता है जिसमें विद्युत कर्मी बंसी विश्वकर्मा कार्यक्षेत्र से वापस आ रहे थे कि भस्सी में बाइक फिसल कर गिरने से काफी चोट आई नजदीकी अस्पताल में उन्हें दवा इलाज कराया गया।
इसके उपरांत गिट्टी बालू को हटाने के लिए मझगावां चौकी में तहरीर देकर निवेदन किए की मेन रोड से गिट्टी बालू हटा दिया जाए जिससे कोई दुर्घटना ना हो सके बंसी का कहना यह भी है कि दुर्घटना होने के बाद जब मैं विक्रेता से बात की तो सीधे मुंह बात नहीं किया और तुरंत गाली गलौज करने लगा।
प्रशासन से निवेदन है कि ऐसे लोगों के साथ सख्त कार्रवाई करें।
नौगढ़ तहसील संवाददाता विनोद कुमार पाल की रिपोर्ट