केमास न्यूज़ रिपोर्टर की ट्रेनिंग एवं मीटिंग हुई सम्पन्न

0
66

अम्बेडकर नगर –
ब्यूरो रिपोर्ट – 6 दिसंबर 2021

अम्बेडकर नगर जिले के नेवादा में स्थित केमास न्यूज़ कार्यालय पर जिले के आज केमास न्यूज़ के सभी पत्रकारों की ट्रेनिंग व मीटिंग सम्पन्न हुई। जिसके मुख्य अतिथि मण्डल मीडिया प्रभारी लक्ष्मी कान्त कौशल रहे। उन्होंने सभी पत्रकारों को केमास न्यूज़ व पत्रकार के दायित्व व पत्रकार की महत्ता को विस्तार से बताया । तथा न्यूज़ की बारीकी को हर एंगल से लोगो को समझाये। इस ट्रेनिंग व मीटिंग प्रोग्राम का संचालन अम्बेडकर नगर के ब्यूरो चीफ इसरार अहमद ने किया। इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ बी डी भारद्वाज जी रहे। केमास न्यूज़ के ब्यूरो चीफ ने अपने पत्रकारों को न्यूज़ के क्षेत्र में हर सम्भव मदद करने व सपोर्ट करने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर केमास न्यूज़ के पत्रकार अमरजीत, ख़ालिक़ अहमद, प्रवेश कुमार, बीर बहादुर यादव के अलावा श्रवण कुमार, अच्छे निषाद, जेठूराम आदि लोग उपस्थित रहे।

In