कादीपुर/सुल्तानपुर
रोडवेज बस स्टाप,पयागीपुर और अमहट चौराहा डग्गामारी के लिए जाना जाता है,प्रभावी कार्यवाही ना होने के चलते डग्गामारी का धंधा फल-फूल रहा है,लगातार शिकायतों के बाद कभी-कभी यातायात विभाग का हंटर चल ही जाता है,शुक्रवार को प्रातः यातायात निरीक्षक राम निरंजन हमराहियों संग बस स्टाप पहुचें।जहां एक डग्गामार अर्टिगा कार सवारियां भर रही थी,टीआई ने सीधी कार्यवाही करते हुए सीज कर दिया,बस स्टाप से अमहट चौराहे पहुंचने से पहले डग्गामारों को भनक लग गई,मौके से डग्गामार खिसक लिए,बावजूद इसके एक अर्टिगा कार यातायात टीम के हांथ लग ही गई,टीम ने बगैर देर किये उक्त कार को सीज कर यार्ड में भेज दिया,यातायात पुलिस की कार्यवाही से डग्गामारी करने वालो में हडकंप मचा हुआ है।
के मास न्यूज कादीपुर
In