ट्रक की चपेट में आने से परिवहन निगम परिचालक की मौत

0
2

 

दोस्त पुर/कादीपुर

सुल्तानपुर से शाहगंज जा रही पड़ेला के निकट अनुबंधित परिवहन निगम की बस संख्या यूपी 44 बीटी 0039 आज सुबह कोहरे के कारण समान दिशा में जा रही ट्रक से ओवरटेक करते समय टकरा गई।जिससे बस के गेट पर खड़े परिचालक सौरभ तिवारी बस से नीचे गिर गए और वह ट्रक के टायर के नीचे आ गए। घटनास्थल पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई है।पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है,मृतक परिचालक संविदा पर सुल्तानपुर डिपो में तैनात था।मोतिगरपुर का निवासी बताया जाता है मृतक।

के मास न्यूज संवाद दाता दोस्त पुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

1 × 3 =