मोहम्मदपुर/ आजमगढ़
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के क्रम में कुल 30 चौकी प्रभारी व थाना प्रभारी का स्थानांतरण किया गया उसी क्रम में गंभीरपुर पुलिस चौकी प्रभारी शिव सागर यादव का भी स्थानांतरण आजमगढ़ कोतवाली के एलवल चौकी प्रभारी के रूप मे किया गया। स्थानांतरण होने के बाद गुरुवार को पुलिस चौकी परिसर में उनका माल्यार्पण कर वह अंग वस्त्र देकर भव्य रूप से विदाई की गई। वही आइडियल जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन तहसील अध्यक्ष निजामाबाद राहुल कुमार पाण्डेय द्वारा पुलिस चौकी प्रभारी को स्मृति चिन्ह दिया गया। इसी क्रम में क्षेत्रीय लोगों द्वारा नवागत चौकी प्रभारी धीरेंद्र बहादुर सिंह को भी बधाई दी गई।इस मौके पर विजय प्रकाश मिश्रा, शशिकांत उपाध्याय उर्फ डब्लू मास्टर, देवनाथ यादव, यस आई वसीम उद्दीन खान, हेड कांस्टेबल प्रमोद यादव, कांस्टेबल आशीष यादव, इरशाद, विश्वास, सुरेश, राजकरन समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।