स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर युवा शक्ति समिति द्वारा बृक्षारोपण किया गया

0
44

मानिकचंदपुर (गाजीपुर) जनपद के विधानसभा जहूराबाद अन्तर्गत डाक्टर भीम राव अम्बेडकर इंटर कालेज मानिकचंदपुर (जित्तनपुर) के प्रांगण में पौधरोपण का कार्य किया गया। युवा शक्ति समिति का संकल्प है, कि हमे यदि पर्यावरण को बचाना है तो अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना है। क्योंकि पेड़ पौधे मृदा संरक्षण में सहायक होते है, तथा इनसे शुद्ध आक्सीजन भी मिलती है। समिति के द्वारा हर प्रकार के पौधरोपण का कार्य तेज गति से किया जा रहा है। समिति का कहना है, कि आज पेड़ नही तो कल जीवन नहीं। इस कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक रघुवंश सक्सेना तथा अध्यापक कन्हैया राम, दिनेश बौद्ध, निर्मल, अर्जुन, भृगुनाथ, रामबच्चन प्रताप, सतीश, पूजा, उर्मिला आदि लोग उपस्थित रहे। विद्यालय के विद्यार्थी व युवा शक्ति समिति उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मनीष कुमार के मौजूदगी एवं सोनू कुमार के नेतृत्व में किया गया।

गौतम कुमार

के मास न्यूज, कासिमाबाद तहसील संवाददाता

In