गाजीपुर। जनपद के विकास भवन परिसर में पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण किया गया। जिसमें जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक नाथ तिवारी, माध्यमिक लेखा अधिकारी, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव ने जनपद के समस्त कर्मचारियों और आमजन से अपील किया कि आओ मिलकर कसम ये खाए बिना कांटे इन्हें बचाएं, वृक्ष लगाओ जीवन बचाओ, पेड़ लगाओ हरियाली लाओ, हम सब ने यह ठाना है, हर जगह पर वृक्ष लगाना है, हमें कसम यह खानी है, हर साल एक पेड़ लगानी है,धरती माता करे पुकार वृक्ष लगाकर करो सिंगार, वृक्ष धरा का आभूषण है,करता दूर प्रदूषण है, तभी सास ले पाओगे जब पेड़ों को बचाओगे, पेड़ लगाया सच्चा कर्म हम निभाएं अपना धर्म, पेड़ों को न करिए नष्ट सांस लेने में होगा कष्ट, माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष शिव कुमार सिंह, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष गोपाल खरवार, शिवाकांत चतुर्वेदी, बबुआ यादव, नागेश सिंह, शमशाद खान, अभय सिंह, कपूर चंद्र गुप्ता, दिवाकर सिंह, काकन सहित अन्य कर्मचारी शिक्षक मौजूद रहे।
जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ, के मास न्यूज, गाजीपुर