युवा भीम सेना संगठन के द्वारा परिनिर्माण दिवस पर किया गया श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

0
88

 

जौनपुर खुटहन ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभा बनहरा में युवा भीम सेना संगठन के द्वारा महामानव बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर महिला पुरुष व बच्चों ने बाबा साहब के याद में पुष्प अर्पण किए जिसमें शिक्षा सुरक्षा सम्मान की चर्चा की गई बाबा साहब ने नारी उत्थान के लिए अथक संघर्ष किए तथा समाज को नई दिशा दी दबे कुचले और शोषित वर्ग के लोगों को मानव की मृत शरीर में जान पहना दिया वही बाबा साहब आज खुद को अपनी इह लीला समाप्त कर पूरे भारत देश के लिए नया जीवन देने का काम किया आज की जो आजादी है वह बाबा साहब के संघर्ष लगन मेहनत और उनके सपनो के फल है आज के समाज में बाबा साहब के विचारों में जो जागते हुए लोग हैं जो आज बाबा साहब के यादगार में एकत्रित हुए। जैसा कि बाबा साहब ने कहा है जो हम नहीं कर सके उसे तुम कर डालो हमने तो सिर्फ तुम्हें बदला है तुम सारी दुनिया को बदल डालो।

संवाददाता विनोद कुमार

In