पूर्व कैबिनेट मंत्री/विधायक कटेहरी लालजी वर्मा और समाजवादी पार्टी कटेहरी के युवा नेता स्वतंत्र कुमार के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन

0
334

अंबेडकरनगर: 277 विधानसभा क्षेत्र कटेहरी(ब्लाक)भीटी में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। समाजवादी पार्टी के संरक्षक-पूर्व रक्षा मंत्री श्रद्धेय नेताजी की श्रद्धांजलि सभा 21 अक्टूबर समय 12:00 भीटी मुख्यालय बरात घर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री/विधायक कटेहरी लालजी वर्मा जी और समाजवादी पार्टी कटेहरी के युवा नेता स्वतंत्र कुमार के नेतृत्व में किया गया । समाजवादी पार्टी कटेहरी के सम्मानित सेक्टर,बूथ के प्रभारी विधानसभा/ब्लॉक कमेटी सभी प्रकोष्ठ सम्मानित पदाधिकारी जिला पंचायत सदस्य/पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रधान/पूर्व प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य/पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य साथियों एवं शुभचिंतकों की उपस्थिति रही है। जिसमे मुख्य रूप से राम बोध वर्मा,सुभाष चंद वर्मा,राम सिंह यादव,विमल,कपूर चन्द वर्मा,श्रवण,मुकेश सिंह,अविनाश चौधरी,सोनू, अंकित वर्मा आदि मौजूद रहे

In