सपा नेता डाॅ.रामबचन यादव को गाजीपुर कार्यालय पर श्रद्धांजलि दी गई 

0
19

गाजीपुर। जखनियां के वरिष्ठ समाजवादी पार्टी नेता डॉक्टर रामबचन यादव का निधन 22 अक्टूबर 2024 को हो गया। उनके पार्थिव शरीर को सुबह 10:00 बजे सपा कार्यालय डॉ. लोहिया मुलायम सिंह यादव भवन वंशी बाजार पर अंतिम दर्शन के लिए लाया गया जहां वरिष्ठ नेतागण व जनप्रतिनिधीयो तथा संगठन के लोगो ने सपा कार्यालय पहुंचकर विनम्र श्रद्धांजलि दी। सपा के जिला अध्यक्ष गोपाल यादव ने कहा, डाॅ. रामबचन यादव वरिष्ठ नेताओं में से एक थे, जिन्होंने जनपद व प्रदेश में विचारधाराओं के बीच पुल बनाने का काम किया। डाॅ. रामबचन यादव जीवन भर संघर्ष करते रहे, उन्होंने अपना पूरा जीवन अपनी विचारधारा को लोगों तक पहुंचाने में समर्पित कर दिया। उनके व्यवहार एवं कार्यो के लिए उनको हमेशा याद किया जाएगा। डॉ. साहब  उस समय के नेता थे, जिन्होंने राजनीति में कई उतार-चढ़ाव देखे। उनके निधन से गाजीपुर ने एक परिपक्व नेता खो दिया है। इस अवसर पर पूर्व सांसद जगदीश कुशवाहा, पूर्व जिला अध्यक्ष रामधारी यादव, पूर्व विधायक त्रिवेणी राम, पूर्व विधायक कुर्सीद अहमद, पूर्व जिला अध्यक्ष ननकू यादव, महासचिव कन्हैया लाल, जिला उपाध्यक्ष अशोक बिन्द, अवधेश यादव, लल्लन राम के साथ साथ काफी संख्या मे सपा के लोग मौजूद रहे।

जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

17 + twenty =