आगरा में कुछ पुरुषों द्वारा कथित तौर पर उत्पीड़ित किए जाने से परेशान 19 वर्षीय एक युवती ने तेजाब पीकर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक (आगरा पश्चिम) सत्य गुप्ता ने कहा कि मामले में आरोपी के रूप में नामजद तीन में से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है. अधिकारी ने बताया, ‘युवती आगरा के मालपुरा इलाके में रहती थी. उसके पिता द्वारा की गई शिकायत के अनुसार, उसको तीनों ने लगातार परेशान किया, जिसके कारण उसने गुरुवार को अपने घर में रखा तेजाब पी लिया.गुप्ता ने बताया, ‘युवती को गंभीर हालत में SN मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया और स्थानीय थाने में तुरंत प्राथमिकी दर्ज की गई. पुलिस टीम उसका बयान दर्ज करने के लिए अस्पताल पहुंची और स्थानीय मजिस्ट्रेट को भी सूचित किया गया. मजिस्ट्रेट ने उसकी मौत से पहले उसका बयान दर्ज किया.अधिकारी ने बताया कि महिला के पिता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में टीटू, उसके पिता चंद्रभान और विजय को आरोपी बताया गया है. उन्होंने बताया कि मामले में और सबूत जुटाए जा रहे हैं और कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
उत्तपीड़न से परेशान 19 वर्षीय युकती ने तेज़ाब पीकर की आत्महत्या
In