ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, एक मासूम की दर्दनाक मौत

0
6

रिपोर्टर (मनोज कुमार ): – 

शाहगंज , जौनपुर से बड़ी खबर आ रही है जहाँ सड़क हादसे ने एक मासूम की जान ले ली है। घटना शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के निजामपुर गांव की है, जहाँ सुबह करीब 9 बजे एक ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी।

मिली जानकारी के अनुसार, ट्रक शाहगंज से खुटहन की ओर जा रहा था, वहीं बाइक सवार खुटहन से शाहगंज की ओर आ रहा था। जैसे ही बाइक सवार निजामपुर पेट्रोल पंप के सामने पहुंचा, तेज़ रफ्तार ट्रक ने बाइक को रौंद डाला और मौके से फरार हो गया।

बाइक पर कुल चार लोग सवार थे, जिनमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और एक पाँच साल के मासूम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

घायलों को तुरंत सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) भेजा गया है, जबकि मृतक के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और फरार ट्रक चालक की तलाश जारी है।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

5 × 1 =